विदिशा में एक निजी स्कूल के नाबालिग छात्रों का नशे में धुत वीडियो सामने आया है। वीडियो में 14-15 साल के छात्र नशे में झूमते दिखाई दे रहे हैं। छात्रों की हालत इतनी खराब थी कि वे सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
.
स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं। छात्र परीक्षा देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पाउडर का नशा कर लिया। नशे की वजह से वे परीक्षा भी नहीं दे पाए। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है कि विदिशा में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की समाजसेवी घनश्याम बंसल ने कहा कि पहले वयस्क लोग ही नशे की गिरफ्त में थे, अब माध्यमिक स्तर तक के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की है।
बयान देने की स्थिति में नहीं हैं बच्चे सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बच्चों का मेडिकल कराया गया है। वे अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो सभ्य समाज को आंदोलन करना पड़ सकता है।