शाहजहांपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहजहांपुर में होली के दिन एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खुटार थाना क्षेत्र के नारायनपुर मोहल्ले के राजू मिश्रा पूर्वी गढ़ी में अपने दोस्त के घर होली खेलने गए थे।
दबंगों ने राजू को दोस्त के घर के बाहर घेर लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। स्थानीय लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपी सत्ता पक्ष के करीबी बताए जा रहे हैं।
इस घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो आधा है। इसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट दिख रही है। पुलिस के अनुसार पिटाई का शिकार हुए युवक की भी गलती है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हत्या का प्रयास करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।