Homeराज्य-शहरदो महीने से फरार हत्या के आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार: सिवनी...

दो महीने से फरार हत्या के आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार: सिवनी में शराब दुकान के पास विवाद में युवक की हत्या – Seoni News



सिवनी पुलिस ने डूंडा सिवनी में हुई एक युवक की हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी हरि कुंजाम और निलेश वंशकार को पकड़ा गया है।

.

घटना 26 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे कबीर वार्ड क्षेत्र की शराब दुकान के पास हुई थी। मुंगवानी बंडोल के रहने वाले मनीष सनोडिया (27) के साथ धक्का लगने के मामूली विवाद में आरोपियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी थी।

दूसरा आरोपी गुरुग्राम से पकड़ाया

डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी सागर वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दो अन्य आरोपी हरि कुंजाम (21) और निलेश उर्फ कल्लू वंशकार (21), जो गौंडी मोहल्ला कबीर वार्ड के निवासी हैं, घटना के बाद से फरार थे।

एएसपी जीडी शर्मा और नगर एसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में गठित पुलिस दल को आरोपियों के गुरुग्राम में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिवनी ले आई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version