सिवनी पुलिस ने डूंडा सिवनी में हुई एक युवक की हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी हरि कुंजाम और निलेश वंशकार को पकड़ा गया है।
.
घटना 26 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे कबीर वार्ड क्षेत्र की शराब दुकान के पास हुई थी। मुंगवानी बंडोल के रहने वाले मनीष सनोडिया (27) के साथ धक्का लगने के मामूली विवाद में आरोपियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी थी।
दूसरा आरोपी गुरुग्राम से पकड़ाया
डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी सागर वर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दो अन्य आरोपी हरि कुंजाम (21) और निलेश उर्फ कल्लू वंशकार (21), जो गौंडी मोहल्ला कबीर वार्ड के निवासी हैं, घटना के बाद से फरार थे।
एएसपी जीडी शर्मा और नगर एसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में गठित पुलिस दल को आरोपियों के गुरुग्राम में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सिवनी ले आई है।