धनबाद: बुधवार को बीएसएस उच्च विद्यालय में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की स्थानीय इकाई डीएसओजी और सुरक्षा वैक्सीन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका मुख्य विषय “एक राष्ट्र, एक मिशन – स्वस्थ नारी, समृद्ध वतन” था।
सेमिनार के दौरान डॉ. नूपुर चंदन, डॉ. कोमल सिंह, डॉ. रीना बर्नवाल और डॉ. नीलम बाला ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर, इसकी रोकथाम और इससे संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एनाबेल सुषमा कुंडुलाना सहित शिक्षिकाएं भी इस मौके पर उपस्थित थीं और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में ठाकुरकुली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 25 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें इससे बचाव के उपाय बताए गए। इसके साथ ही एनीमिया मुक्त गर्भाधान और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु जागरूकता फैलाई गई। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 62 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रतिभा राय, डॉ. कोमल सिंह (अध्यक्ष, डीएसओजी), डॉ. रीना बर्नवाल (सचिव, डीएसओजी), डॉ. कविता प्रिया, डॉ. संचिता मंडल, डॉ. नीतू सहाय, डॉ. रेनू उपाध्याय, डॉ. अनीता चौधरी (धनबाद सदर प्रभारी), प्रकाश कुमार, मनीष लाला और प्रथम प्रभात (सुरक्षा वैक्सीन सेंटर) सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सुरक्षा वैक्सीनेशन और कल्याणी डायग्नोस्टिक की ओर से फ्री जांच सामग्री और दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे यह कार्यक्रम सफल और सार्थक बन सका।