Homeझारखंडधनबाद: 66 एकड़ अधिसूचित वन भूमि पर अवैध रूप से OB डंप,...

धनबाद: 66 एकड़ अधिसूचित वन भूमि पर अवैध रूप से OB डंप, जांच के बाद कार्रवाई शुरू

धनबाद, 20 मार्च 2025 – बलियापुर अंचल अंतर्गत सुरंगा मौजा में 66 एकड़ अधिसूचित वन भूमि पर अवैध रूप से ओवरबर्डन (OB) डंप किए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह और वन क्षेत्र पदाधिकारी की संयुक्त जांच में हुआ।जांच में पाया गया कि बीसीसीएल लोदना एरिया संख्या 10 और उसकी अनुषंगी इकाई, आउटसोर्सिंग कंपनी AT देवप्रभा द्वारा प्लॉट संख्या 709 (61.25 एकड़) और प्लॉट संख्या 656 (4.55 एकड़) पर अवैध रूप से ओबी डंप किया गया। यह भूमि अधिसूचित वन क्षेत्र में आती है, जहां बिना सरकार की एनओसी के किसी भी तरह का खनन कार्य या मलबा डंप करना वन संरक्षण अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है।

इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद और जिला वन पदाधिकारी धनबाद के निर्देश पर जांच की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि कंपनियों ने बिना अनुमति के वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया। अब वन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जांच दल में शामिल अधिकारी:अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंहवन क्षेत्र पदाधिकारीअंचल अमीन अंगद पंडित और अन्य अंचल कर्मीइस मामले में वन विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि वन संरक्षण कानून का पालन सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version