मध्य प्रदेश के स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। कर्मचारी मंच के बैनर तले 23 मार्च को भोपाल के आंबेडकर जयंती मैदान में प्रांतीय धरना किया जाएगा।
.
मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण और अनियमित कर्मचारियों को पेंशन सुविधा शामिल है। साथ ही स्थाई कर्मियों को 10 लाख रुपए की ग्रेच्युटी का भुगतान और सभी कर्मचारियों को मेडिकल एवं बीमा सुविधा की मांग भी की गई है।
अन्य प्रमुख मांगों में अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 21,000 रुपए न्यूनतम वेतन और सभी श्रेणी के कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ शामिल है। प्रांताध्यक्ष ने कहा कि ये मांगें लंबे समय से राज्य सरकार के समक्ष लंबित हैं।
सरकार द्वारा मांगों पर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में भारी असंतोष है। धरने में प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी शामिल होंगे। सभी प्रतिभागी सुबह 11 बजे आंबेडकर जयंती मैदान में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे।