Homeउत्तर प्रदेशनगर निगम ने छह प्रतिष्ठानों पर की कुर्की की कार्रवाई: गृह...

नगर निगम ने छह प्रतिष्ठानों पर की कुर्की की कार्रवाई: गृह एवं जल कर के रूप में 3.70 लाख रुपये वसूले – Ayodhya News


अयोध्या में कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया गया।

अयोध्या नगर निगम ने गृह एवं जलकर बकाया वसूली को लेकर सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान छह प्रतिष्ठानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इन प्रतिष्ठानों पर आठ लाख तीन हजार रुपये बताया था, जिसमें से 3.70 लाख की वसूली की गई।

.

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के मार्गदर्शन में बकाया वसूली का अभियान चलाया गया। इसके तहत 1.33 लाख रुपये बकायेदार लक्ष्मणपुरी के ज्ञान प्रकाश ने 50 प्रतिशत धनराशि जमा कर दिया। लालबाग न्यू कॉलोनी निवासी रश्मि तिवारी ने बकाया 1.44 लाख में से 54 हजार रुपये जमा किए। साहबगंज की पदमा सिंह ने संपूर्ण बकाया 77 हजार रुपये जमा कर दिए।

राजा मोहन गर्ल्स डिग्री कॉलेज रिकाबगंज पर 1.85 लाख रुपये बकाया है । कॉलेज ने बकाया जमा करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी है।

चौक निवासी जहीरुद्दीन ने बकाया 1.24 लाख रुपये जमा कर दिया। वसीर खान ने बकाया 1.40 लाख रुपये में से 50 हजार रुपये जमा किए।

अयोध्या में टैक्स बकायादारों के खिलाफ लगा कैंप।

कुर्की की कार्रवाई करने वाले दल में गुरु प्रसाद पांडे एवं सौरभनाथ, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार, कर अधीक्षक जयप्रकाश एवं विनोद गौड़, राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, वीरेंद्र पटेल देव प्रसाद वर्मा शामिल थे।

शिविर लगाकर दूर की गई विसंगतियां

सोमवार से शिविर लगाकर जीआईएस आपत्तियों का निस्तारण करने की शुरुआत की गई।अयोध्या धाम में शिविर के आयोजन की शुरुआत सुबह नौ बजे किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा में आयोजित अभिराम दास एवं रामकोट वार्ड के शिविर का निरीक्षण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया।

मंगलवार को अशोक सिंघल नगर एवं रामचंद्र परमहंसदास नगर वार्ड का शिविर तुलसी वाड़ी रामघाट चौराहा पर आयोजित होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version