रामवर्धन पांडे की कप्तानी में नालंदा की अंडर-19 क्रिकेट टीम तैयार।
बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा घरेलू सत्र 2025-26 के लिए आयोजित मगध जोन अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी नालंदा करेगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की शुरुआत आज 22 अप्रैल, मंगलवार से गया और शेखपुरा के बीच मुकाबले के साथ होगी।
.
मगध जोन में नालंदा, नवादा, गया और शेखपुरा की टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम जोन की विजेता घोषित की जाएगी और क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करेगी।
नालंदा जिले के लिए यह विशेष अवसर है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन और क्रिकेट संघ ने मिलकर इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मेजबानी का यह अवसर युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है।
नालन्दा करेगा मगध जोन अंडर 19 प्रतियोगिता की मेजबानी।
नालंदा की टीम में युवा प्रतिभाएं
नालंदा के लिए 30 सदस्यीय अंडर-19 टीम की कमान रामवर्धन पांडे को सौंपी गई है, जबकि आरब राय को उप-कप्तान बनाया गया है। अंकित कुमार को टीम के कोच सह मैनेजर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
रामवर्धन पांडे, जिन्होंने पिछले सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, उन्होंने कहा की हमारी टीम इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है। घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ हमें मिलेगा और हम अपने प्रदर्शन से दर्शकों को निराश नहीं करेंगे।
नालंदा की टीम में शामिल खिलाड़ी
नालंदा की घोषित टीम में रामवर्धन पांडे (कप्तान), आरब राय (उप-कप्तान), मोहित कुमार, लक्ष्य प्रकाश, सुजल कांत, करण रेड्डी, विराज कुमार, अभय राज, नीरज पासवान, सूरजभान, विनीत कुमार, अरुणेश वर्मा, हर्षित राज, अक्षत समदर्शी, प्रिंस राज, अंकित कुमार, अयान अरमान, अभिषेक, एमडी समीर, आशीष, प्रिंस सिंहा, राजीव, गोलू, प्रसनजीत, आदर्श, मोहित, शशि रंजन, राहुल कुमार और देव रंजन शामिल हैं।
कोच अंकित कुमार का मानना है कि टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलन है। उन्होंने कहा की हमारे पास कुछ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका सकते हैं। हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और अब परिणाम दिखाने का समय आ गया है।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 22 अप्रैल को गया और शेखपुरा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद राउंड-रॉबिन प्रारूप में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। बीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि समस्त मैच निर्धारित नियमों के अनुसार खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम को अपनी क्षमता दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा।