गया में समाजसेवी, शिक्षाविद जगजीवन कॉलेज के संस्थापक बालेश्वर प्रसाद उर्फ गुरुजी की 126 वीं जयंती के मौके पर कोलकाता, उड़ीसा, दिल्ली, लखनऊ, गया के डॉक्टरों ने सेवा दी। जयंती सोहैपुर स्थित बालेश्वर वाटिका में मनाई गई। यहां स्वास्थ्य शिविर दो दिनों तक च
.
बताया गया कि स्वास्थ्य शिविर नि:शुल्क है। इस शिविर में मानपुर और टनकुप्पा प्रखण्ड से बड़ी संख्या ग्रामीण अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। शिविर का उद्घाटन डॉ. सुमित कार, गोपाल कृष्ण मेहता उर्फ बबलू मेहता और डॉ. नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
बीपी, शुगर और ईसीजी जांच की सुविधा
शिविर में मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ बीपी, शुगर और ईसीजी जांच की सुविधा दी गई। आयोजक बबलू मेहता ने बताया कि शिविर में देशभर के चर्म रोग, हड्डी रोग, मूत्र रोग, गैस्ट्रो, न्यूरो, कैंसर, नेत्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों समेत जनरल फिजीशियन मौजूद हैं।
बबलू मेहता ने बताया कि पहले दिन 547 मरीजों का इलाज किया गया। दूरदराज से भी लोग इलाज कराने पहुंचे। आयोजकों के मुताबिक, शिविर के दूसरे दिन और अधिक मरीजों की जांच व इलाज की उम्मीद है।
वजन घटे और मल का रंग काला पड़े तो कैंसर की संभावना
एम्स उड़ीसा के प्रोफेसर पंकज कुमार ने बताया पेट में गैस से संबंधित बीमारी की वजह से कैंसर की समस्या तेजी से सामने आ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की तेजी से वजन घटने लगे और मल काले रंग की आने लगे तो तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें। यह कैंसर का बेसिक साइन है। इस दौरान बेहतर इलाज संभव है, लेकिन घटते वजन और बदलते मल के रंग की अनदेखी जान पर भारी पड़ सकती है।
शिविर में डॉ. सुमित कार, डॉ. मंटू जैन, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अचल कुमार, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. कुमार रामकृष्ण, डॉ. विनीता शर्मा, डॉ. रौशन कुमार वर्मा सहित पूर्व सांसद रामजी मांझी, डॉ. रामकुमार मेहता, गोरेलाल, अजय मेहता, विजय मेहता और रवि मेहता मौजूद रहे।