Homeराज्य-शहरनीमच में अवैध ट्रांसफार्मर और केबल नेटवर्क का मुद्दा: वार्ड 1...

नीमच में अवैध ट्रांसफार्मर और केबल नेटवर्क का मुद्दा: वार्ड 1 के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा चार सूत्री मांगों का ज्ञापन – Neemuch News


नीमच में वार्ड नंबर 1 के पार्षद राकेश किलोरिया ने मंगलवार को कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शहर की चार प्रमुख समस्याओं को उठाया गया है।

.

पहली समस्या अम्बेडकर रोड पर अवैध रूप से लगे 12-15 निजी विद्युत ट्रांसफार्मरों की है। ये ट्रांसफार्मर नगर पालिका की संपत्ति और डिवाइडर पर बिना किसी अनुमति के स्थापित किए गए हैं। इनसे जनहानि का खतरा बना हुआ है।

दूसरी समस्या टेलीकॉम कंपनियों की ओर से शहरभर में बिजली के खंभों पर अवैध रूप से बिछाई गई नेट केबल की है। इन केबलों के जाल ने न केवल शहर की सुंदरता को प्रभावित किया है, बल्कि यह जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया है।

अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे पार्षद।

तीसरी समस्या नगर पालिका की संपत्ति और डिवाइडर पर बिना अनुमति के लगाए जा रहे विज्ञापन होर्डिंग और बैनर की है। इससे नगर पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

चौथी समस्या शहर में अवैध रूप से स्थापित की जा रही गुमटियों की है। पार्षद ने इन सभी अवैध निर्माणों को हटाने और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version