उन्नाव4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
उन्नाव के औरास गांव में गुरुवार को 18 वर्षीय शिवानी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। शिवानी अपने चार बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। वह रोज की तरह अपने कामों में व्यस्त थी। शाम को वह अपने कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिवार ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो शिवानी को फंदे से लटका पाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के मुताबिक शिवानी स्वभाव से शांत थी और ज्यादातर समय घर में ही रहती थी। उसके पिता राम शंकर खेती-किसानी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
परिजनों को नहीं पता सुसाइड का कारण।
परिजनों का कहना है कि घर में कोई विवाद नहीं हुआ था। शिवानी ने किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था। थाना प्रभारी भवन सिंह के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।