Homeबिहारपटना में 4 पशु तस्कर गिरफ्तार: 31 मवेशियों का रेस्क्यू, गौशाला...

पटना में 4 पशु तस्कर गिरफ्तार: 31 मवेशियों का रेस्क्यू, गौशाला भेजा गया; पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे – Patna News


पटना के नौबतपुर में गौ ज्ञान फाउंडेशन ने 4 पशु तस्करों को पकड़ा है। ट्रक से 31 मवेशियों का रेस्क्यू कर गौशाला भेज दिया है। चारों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

.

गौ ज्ञान फाउंडेशन की सेविका लता देवी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम के सदस्य सूरज कुमार, प्रिंस कुमार और मनीष कुमार के साथ टोल प्लाजा पर पहुंची। एक ट्रक से मवेशियों के कराहने की आवाज आ रही थी। शक होने पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

तस्कर 31 मवेशियों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। वाहन से 3 जानवर मृत मिले हैं। सभी के आंखों में मिर्च पाउडर डाला गया था। तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पटना पुलिस की गिरफ्त में पशु तस्कर।

रेस्क्यू के बाद मवेशियों को गौशाला भेजा गया

नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ट्रक(BR53G/9147) को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवादा के बबलू यादव, बबन यादव, रोहतास के अयूब कुरैशी और अरवल के मोहम्मद रहमत उल्लाह कुरैशी के तौर पर हुई है। मवेशियों को वन देवी गौशाला भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version