धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमो सिकलाइन यार्ड में भीषण आग लग गई। आगजनी से अफरा तफरी की स्थिति बनी। भीषण आगजनी में यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जल गई। आनन – फानन में फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। अग्निशमन की टीम मौके पर पह
.
जब तक आग पर काबू पाया जाता एक बोगी पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना पाकर रेल अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल प्रशासन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बड़ा हादसा होने से बचा
चीफ रेलवे यार्ड सत्यनारायण गोप के मुताबिक यार्ड में खड़ी एक कोच में आग लग गई। कोच के दोनों ओर अन्य कोच की रैक खड़ी थी। आग इन कोचों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, लेकिन रेलवे अधिकारी और कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। समय रहते जिस कोच में आग लगी थी, उसके दोनों ओर खड़ी रैक को हटा लिया गया था।
साथ ही जिस कोच में आग लगी थी, उसे काटकर रैक से अलग कर दिया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग की इस घटना में कोच पूरी तरह से जल गई है.