Homeदेशपहलगाम पर भाजपा VS कांग्रेस: कांग्रेस ने बिना सिर-पैर का फोटो...

पहलगाम पर भाजपा VS कांग्रेस: कांग्रेस ने बिना सिर-पैर का फोटो पोस्ट कर गायब लिखा; भाजपा बोली- असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी


  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Vs Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi | Parliament Special Session

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काग्रेस और भाजपा के बीच X पर पोस्टर वॉर चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस भाजपा के बीच पोस्टर वॉर जारी है। कांग्रेस ने सोमवार को X पर एक पोस्ट किया, पोस्ट में बिना सिर-पैर की एक फोटो के साथ गायब लिखा था।

इस पोस्टर पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- कांग्रेस सिर तन से जुदा जैसी भाषा के इस्तेमाल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर दी गई टिप्पणी है।

मालवीय ने कहा कि अगर कहावत के तौर पर देखें, तो असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है। जो अब बिना दिशा वाला एक बेकाबू संगठन बन गई है। साथ ही भाजपा ने X पोस्ट पर लिखा- कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ। साथ ही इसमें भाजपा ने कांग्रेस को पाकिस्तान का PR एजेंट बताया।

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए।

गायब वाला कांग्रेस का पोस्ट (बाएं) सोमवार शाम 5 बजे किया गया। इसके जवाब में भाजपा ने रात करीब 10 बजे पोस्ट (दाएं) कर कांग्रेस को पाकिस्तान का PR एजेंट बताया।

अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस भारत के साथ या पाकिस्तान के?

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी है? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें ये देखकर गुस्सा नहीं आता? कांग्रेस किसके साथ खड़ी है, भारत के या पाकिस्तान के।

कांग्रेस सांसद बोले- PM बताएं हमला कैसे हुआ

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमें उम्मीद है कि विशेष सत्र की हमारी मांग पूरी होगी। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे। हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। पीएम मोदी को संसद में चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ।

राहुल और खड़गे का PM को लेटर लिखा

राहुल बोले- हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं

राहुल गांधी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय में भारत को एकजुट होकर दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं।

खड़गे ने कहा- इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लेटर में लिखा, ‘ इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए। यह 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।’

सोमवारः जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान पहलगाम अटैक में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मेजबान होने के नाते मैं सुरक्षा के लिए जिम्मेदार था। इन लोगों के परिजन से मैं कैसे माफी मांगू। मेरे पास कोई शब्द नहीं है।

उमर ने कहा- जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा लोगों की चुनी हुई हुकूमत की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन CM और टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने इन्हें बुलाया था। मेजबान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि इन्हें सुरक्षित भेंजू, नहीं भेज पाया। पूरी खबर पढ़ें….

————————————————-

पहलगाम हमले की ये खबर भी पढ़ें…

कांग्रेस बोली- पार्टी लाइन को मानें नेता:पहलगाम हमले पर अपने नेताओं के बयान से किया किनारा

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी नेताओं के बयानों से किनारा किया है। कर्नाटक CM सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता आरबी तिम्मापुर, विजय वडेट्टीवार, मणिशंकर अय्यर, तारिक हमीद कर्रा, सैफुद्दीन सोज और रॉबर्ट वाड्रा के दिए बयानों से कांग्रेस का विरोध हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version