पटना के पुनपुन इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी दी। ई-रिक्शा चालक समेत 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। गाड़
.
मृतकों की पहचान चालक धर्मेंद्र पासवान(20) और यात्री आकाश पासवान(19)के तौर पर हुई है। सभी मदारपुरा गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों के मुताबिक मदारपुरा हाईवे पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पटना में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है।
पीड़ित परिजनों को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता
पुनपुन थाना प्रभारी बेबी कुमारी ने बताया कि एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया है।
मामले की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।