कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को समस्याएं बताते हुए किसान और आढ़ती।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को पानीपत की इसराना नई अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को सुना। मंत्री ने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी।
.
आढ़ती एसोसिएशन प्रधान रामकरण जागलान ने मंडी की प्रमुख समस्याएं बताईं। मंडी के सामने जीटी रोड पर कट नहीं होने से किसान रॉन्ग साइड से आवाजाही कर रहे हैं। इससे कई हादसे हो चुके हैं। मंडी की तारकोल की सड़क उखड़ी हुई है। इसे सीसी से बनाने की मांग की गई है। मंडी में पानी की समस्या के लिए एक ट्यूबवेल की आवश्यकता बताई गई।
साथ ही मंडी का पोर्टल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।
इसराना नई अनाज मंडी में पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।
मंडी की सड़कों का किया निरीक्षण
कृषि मंत्री ने मंडी की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसराना अनाज मंडी की किसी भी समस्या को लंबित नहीं रखा जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बात कर पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
कार्यक्रम में डीएमईओ महावीर, रमेश ढाढां, वेयरहाउस प्रबंधक सुमित सिवाच, मार्केट कमेटी सचिव पवन नागपाल, मंडी आढ़ती सुरेंद्र, वीरेंद्र और प्रवीण मलिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।