Homeपंजाबपिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत का VIDEO: फरीदकोट में...

पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत का VIDEO: फरीदकोट में साइकिल से जा रहे थे, अनाज मंडी के पास हुआ हादसा – Faridkot News


तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से मारी टक्कर।

पंजाब के फरीदकोट में एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। हादसा कोटकपूरा शहर में मोगा रोड पर मंगलवार शाम (18 मार्च) को हुआ। मृतक की पहचान कोटकपूरा की नई अनाज मंडी के पास रहते दर्शन सिंह (72) के रूप में हुई।

.

थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दर्शन सिंह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मोगा रोड की तरफ जा रहा था और जैसे ही वह शहर से सटे गांव कोठे थेह के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

टक्कर की वजह से बुजुर्ग सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इकट्ठा हुए ग्रामीणों की सूचना के बाद मृतक बुजुर्ग के पारिवारिक सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद थाना सिटी के एएसआई दलजीत सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया।

इस मामले में थाना सिटी के एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version