मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम शंकरपुर मिल्की गांव के वार्ड 7 में होली के दिन पुराने विवाद को लेकर गोलीबारी हुई। इस घटना में दो लोग घायल हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना को लेकर बताया
.
अचानक शुरू की फायरिंग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंटू यादव, अजीत यादव, नावोद यादव, बेचन यादव और देवन यादव समेत कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आशीष को एक गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
कमर के पास लगी बुलेट
चिकित्सक ने बताया कि भोला को सीने में और गोलू को कमर के पास गोली लगी थी। घटना की जड़ में एक पुराना विवाद है।
केस वापस नहीं लेने पर किया हमला
मृतक के चाचा नवोद यादव ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान बेचन यादव का पुत्र अभिषेक कुमार उनकी पुत्री को भगा ले गया था। मंटू यादव इस मामले में समझौता करवाने का दबाव बना रहे थे। केस वापस लेने से इनकार करने पर यह घटना हुई।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।