फतेहाबाद के जाखल में फर्जी बाबा दुकानदार को पैसों के शुद्धिकरण झांसा देकर हजारों रुपए लेकर भाग गया था। जिसे पुलिस ने तलवाड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी बरामद की है।
.
आरोपी की पहचान सतपाल नाथ निवासी मोरीवाला गांव के नाम से हुई है। जाखल थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को गांव सिधानी निवासी शुभम की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
शुद्धिकरण के बाद पैसे वापस करने का दिया था झांसा
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी गांव में ही शिव भोले टेंट हाऊस के नाम से दुकान है। उसके पास कार में भगवा रंग की चादर बांधे एक बाबा आया और कहा कि उसकी जेब में जितने भी पैसे है, वह उसे दे दे, वह उनका शुद्धिकरण करके वापस कर देगा।
शिकायतकर्ता ने बाबा की बातों में आकर अपनी जेब से 24 हजार रुपए निकाले और बाबा को दे दिए। इसके बाद बाबा ने उसे बातों में उलझा लिया और उससे 24 हजार रुपए लेकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।