Homeपंजाबफरीदकोट में गैंगस्टर ने अपने पिता को घोषित किया सरपंच: खौफ...

फरीदकोट में गैंगस्टर ने अपने पिता को घोषित किया सरपंच: खौफ की वजह से किसी ने नहीं किया नामांकन, सिम्मा के खिलाफ 26 मुकदमें – Faridkot News



एसपी बलजीत सिंह जानकारी देते हुए

पंजाब में ​​​​फरीदकोट जिले बहिबल कलां गांव से सरपंच पद के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि गांव के गैंगस्टर सिम्मा ने कुछ दिनों पहले गांव के कुछ लोगों को अपने घर बुलाकर अपने पिता को गांव का सरपंच घोषि

.

जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर सिम्मा पर 26 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यहीं नहीं कुछ दिन पहले पुलिस ने दाना मंडी के पास से दो कार व बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जो कि सिम्मा के बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा भी था। जबकि सिम्मा मौके से फरार होने में सफल रहा था।

पुलिस को नहीं कोई जानकारी

गांव बहिबल कलां से किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन पत्र दाखिल ना किए जाने पर फरीदकोट जिले के एसपी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि गांव के किसी व्यक्ति द्वारा सिम्मा के खौफ से सरपंच पद के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किया गया या नहीं। परंतु वह गांव के लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया करवाई है। पुलिस के जवान व अधिकारी नामांकन स्थलों पर पूरी सर्तकता से तैनात रहे है।

उन्होंने बताया कि पता चला है कि कुछ दिन पहले सिम्मा ने गांव के कुछ लोगों को बुलाकर अपने पिता को सरपंच घोषित किया था, परंतु ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बरामद दो कार, जिंदा कारतूस बरामद होने मामले में सिम्मा नामजद है, जिसकी पुलिस को तलाश है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version