नगर कौंसिल की टीम से बहस करता दुकानदार।
फाजिल्का में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर दुकानदार और नगर कौंसिल टीम के अधिकारियों के बीच हंगामा हो गया l नगर कौंसिल की टीम प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के चलते दुकान को सील करने पहुंची थी l हालांकि काफी हंगामे के बाद आखिरकार दुकानदार ने टीम को 2 लाख के चेक दे
.
जानकारी देते हुए नगर कौंसिल के ईओ रोहित कुमार और सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार ने बताया कि बीकानेरी रोड पर बनी सीमेंट की दुकान का 2013 से प्रापर्टी टैक्स बकाया है, जिसके लिए 31 मार्च से पहले उक्त दुकानदार को कई मौके दिए गए l लेकिन उक्त दुकानदार ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा, जिसके चलते आज उनके द्वारा अपनी कार्रवाई की गई।
नगर कौंसिल के ईओ रोहित कुमार की अध्यक्षता में नगर कौंसिल की टीम बीकानेरी रोड पर उक्त दुकान को सील करने पहुंची। l जहां पर दुकानदार द्वारा जाम के हंगामा किया गया l सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार ने बताया कि करीब 94 हजार रुपए प्रॉपर्टी टैक्स है, जो पिछले लंबे समय से बकाया है जो अदा न किए जाने के चलते अब तक करीब 4 लाख रुपए बन चुका है l
हालांकि मौके पर दुकान सील होती देख दुकानदार द्वारा आखिरकार 2 लाख रुपए के दो चेक दे दिए गए और 25 अप्रैल तक का समय मांगा, जिसके बाद मामला शांत हुआ है l उन्होंने कहा कि पूरे शहर भर में प्रापर्टी टैक्स रिकवरी को लेकर अभियान चला जा रहा है, जिसमें एक के बाद एक कार्रवाई की जाएगी l