फरीदाबाद में जेसीबी अतिक्रमण हटाते हुए।
फरीदाबाद जिले के तीन नंबर इलाके में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम के पीले पंजे ने सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे वर्षों से मिट्टी के बर्तन बेचने वाले और खोखा लगाकर व्यापार करने वाले दुकानदारों का सामान जब
.
दुकानदारों का बेरोजगार करने का आरोप
इस दौरान उनके माल को भी नुकसान पहुंचा। पीड़ित दुकानदारों ने निगम पर उन्हें बेरोजगार और बर्बाद करने के आरोप लगाए। नगर निगम के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि फरीदाबाद में किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अतिक्रमण से शहर की सुंदरता खराब
उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण से शहर की सुंदरता खराब होती है। निगम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगा। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई से पहले मुनादी कराई गई थी। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया, तो निगम को यह कदम उठाना पड़ा।