Homeबिहारबक्सर में पुलिस को बड़ी कामयाबी: वाहन चेकिंग के दौरान देसी...

बक्सर में पुलिस को बड़ी कामयाबी: वाहन चेकिंग के दौरान देसी कट्टा-कारतूस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – Buxar News



बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुरुषोत्तमपुर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा है। उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

.

रूटीन चेकिंग के दौरान मिला हथियार

इटाढ़ी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार के अनुसार, पुलिस टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए। पूछताछ में घबराहट देखकर तलाशी ली गई। तलाशी में अवैध हथियार मिला।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश कुमार, सुमन कुमार और विवेक कुमार शामिल हैं। तीनों नरहनडीह, थाना सिक्रोल, जिला बक्सर के रहने वाले हैं।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। हथियार कहां से लाए और इसका उपयोग क्या करना था, इसकी जांच की जा रही है। तीनों को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेजा जा रहा है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील

इटाढ़ी पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version