किउल-जसीडीह रेलखंड के जितेंद्र हॉल्ट के पास मंगलवार को बड़ी दुर्घटना हुई। ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। ज
.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो महीनों में यह छठी ऐसी घटना है। इस दौरान ट्रेन दुर्घटनाओं में मारे गए अधिकतर लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।