बड़वानी जिले के राखी बुजुर्ग गांव में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। आयोजन प्रभारी दशरथ मिस्त्री ने बताया कि यज्ञ स्थल का भूमि पूजन 26 नवंबर को किया जाएगा।
.
मां भगवती चेतना केंद्र निर्माण में स्व: श्रीराम व स्व: पुंडलिक कृपाराम सिरोड़े की स्मृति में संजय सिरोडे ने एक एकड़ जमीन मुख्य रोड पर गायत्री परिवार को दान में दी है। उसी जमीन पर 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ होगा और आगामी चरण में मां भगवती चेतना केंद्र का निर्माण किया जाएगा। मीडिया प्रभारी संजय सिरोडे ने बताया कि पानसेमल तहसील गायत्री परिवार द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निमंत्रण देकर यज्ञ आयोजन की रूपरेखा बता रहे हैं। तहसील समन्वयक भीकालाल माहले ने भगवती चेतना केंद्र राखी बुजुर्ग द्वारा आयोजित यज्ञ अवसर के भूमि पूजन में सर्व धर्म और सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रण दिया गया साथ में ग्राम भातकी, मलफा ,निसरपुर, रानीपुरा,और नगर वासियों के बीच भी पहुंचकर न्योता दे रहे है।