Last Updated:
मूलांक आपके जन्म की तारीख का जोड़ होता है. अंक शास्त्र में हर मूलांक का एक अलग महत्व होता है और यह आपके स्वभाव और जीवन की परिस्थितियों को प्रभावित करता है.
People Born On These Dates Face Betrayal In Love: बहुत लकी लोग होते हैं जिन्हें प्यार में सफलता मिलती है और कुछ लोगों को हमेशा धोखा मिल जाता है. यह भी आपके मूलांक के आधार पर जाना जा सकता है कि आपकी लव लाइफ कैसी होगी और कितनी आगे जाएगी. आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि कौनसे मूलांक के लोग हैं जो अपने पार्टनर को खूब प्यार देते हैं पर अंत में धोखा खा जाते हैं, हालांकि वे वैवाहिक जीवन में सफल होते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में ज्योतिष आनंद शर्मा से…
अंक शास्त्र के अनुसार, 2, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 तारीख पर जन्मे लोग अपने पार्टनर को भरपूर प्यार देते हैं, लेकिन इन्हें इतने आसानी से सच्चा प्यार नहीं मिलता है, जीवन में एक बार इन्हें धोखा झेलना पड़ता है. ये लोग भावुक, दयालु और ईमानदार स्वभाव के होते हैं. इस तारीख को जन्में लोग अपने रिश्तों में पूरी ईमानदारी और समर्पण दिखाते हैं. अपने पार्टनर को भरपूर प्यार देने के साथ-साथ ये लोग अपने रिश्ते को प्राथमिकता देते हैं और उसे निभाने की पूरी कोशिश करते हैं.