लोगों ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ को गुलाल अर्पित किया।
देवघर में गुरुवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ पड़ी। लोगों ने बाबा बैद्यनाथ को गुलाल अर्पित किया। यहां होली एक विशेष परंपरा के साथ मनाई जाएगी। गुरुवार रात फाल्गुन पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ को मालपुआ का भोग लगेगा। इस दिन हरि
.
इसके बाद भीतरखंड कार्यालय के राधा कृष्ण मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी। राधा कृष्ण को पालकी में बैठाकर ढोल-बाजों के साथ बाबा मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी। फिर उन्हें आजाद चौक स्थित डोल मंच पर ले जाया जाएगा।
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु।
रात में होगी हरि-हर मिलन की परंपरा
डोल मंच पर भगवान श्रीकृष्ण को झूले पर झुलाया जाएगा और अबीर-गुलाल चढ़ाया जाएगा। रात 11 बजे होलिका दहन होगा। इसके बाद श्रीकृष्ण को दोल मंच से बाबा मंदिर लाया जाएगा। रात 11:30 बजे श्रीकृष्ण और बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग का स्पर्श कराते हुए हरि-हर मिलन की परंपरा निभाई जाएगी।
बाबा बैद्यनाथ को अर्पित किया गया गुलाल।
भक्त भगवान हरि को गुलाल अर्पित करेंगे
बाबा मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण को डोली पर बिठाकर मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी। इसके बाद मंदिर के पश्चिमी द्वार से डोली निकलेगी, जो कि सरदार पांडा लेने होते हुए सिंह द्वारा, पूर्व द्वारा जाएगी। यहां से बड़ा बाजार के रास्ते से आजाद चौक स्थित फगडोल ले जाई जाएगी। इस दौरान रास्ते में भजन कीर्तन के बीच डोली को रोक कर विशेष भोग लगाया जाएगा और भक्त भगवान हरि को गुलाल अर्पित करेंगे।
शुक्रवार को खेली जाएगी रंगों की होली
गुरुवार को सूखी होली और शुक्रवार-शनिवार को रंगों की होली खेली जाएगी। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने ही फाल्गुन पूर्णिमा के दिन बाबा बैद्यनाथ की स्थापना यहां की थी। मौसम और पर्व-त्योहार के अनुसार बाबा बैद्यनाथ को विशेष नैवेद्य चढ़ाया जाता है।
———————————————–
ये भी खबर पढ़िए
महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु:बम भोले के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर, भव्य शिव बारात में जुटी लोगों की भीड़
देवघर में निकाली बाबा भोले की भव्य बारात।
महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सोमवार की शाम से ही देवघर पहुंचने लगे थे। सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुला। इसके साथ ही कांचा जल से बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद प्रधान पुजारी गुलाब नंद ओझा ने सरकारी पूजा की।
लगभग 4:30 बजे सुबह आम श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक शुरू करवा दिया गया। सुबह- सुबह मंदिर में 3 किलोमीटर लंबी लाइन थी। साथ ही शाम को भगवान भोले नाथ की भव्य बारात निकाली गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी देवघर शिव बारात उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पढ़िए पूरी खबर…