एसबीआई न्यास अध्यक्ष को नोट सोर्टिंग मशीन भेंट करते हुए।
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में अब चढ़ावे की राशि की गिनती हाईटेक तरीके से होगी। एसबीआई शाखा चकमोह ने शुक्रवार को मंदिर न्यास को 3 लाख रुपए की नोट सॉर्टिंग मशीन भेंट की है।
.
यह मशीन मंदिर प्रशासन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। पहले जहां नोटों की गिनती में 7-8 घंटे लगते थे, वहीं अब यह काम मात्र 3-4 घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे दैनिक चढ़ावे की राशि की गणना में काफी सुविधा होगी। मशीन के हस्तांतरण के दौरान मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर, एसबीआई हमीरपुर के एजीएम, एसबीआई चकमोह के ब्रांच मैनेजर और मंदिर अधिकारी मौजूद रहे।
मंदिर प्रशासन ने इस सुविधा के लिए एसबीआई प्रबंधन का विशेष आभार व्यक्त किया। वर्तमान में मंदिर में चैत्र माह का मेला चल रहा है। इस दौरान रोजाना हजारों श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मान्यता है कि चैत्र माह में गुफा के दर्शन का विशेष महत्व होता है।