हिसार जिले के बालसमंद सब डिवीजन ने बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग बड़े बकायादारों के बिजली मीटर हटा रहा है। सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश के अनुसार पिछले तीन दिनों में क्षेत्र से 24 बिजली मीटर हटाए गए हैं।
.
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका बिजली बिल 15 हजार रुपए से अधिक बकाया है, वे समय रहते बिल जमा करा दें। बिल ऑनलाइन या कार्यालय में जाकर जमा किया जा सकता है। बिल न भरने पर घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर हटा दिए जाएंगे।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस बीच, बालसमंद सब डिवीजन के जेई राजबीर और पावर हाउस बुड़ाक के बीच पावर कट को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझ गया है। इस मामले में पहले जेई के खिलाफ बालसमंद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।