मुजफ्फरपुर के इंजीनियर आलोक ने बुधवार की रात पटना के एक मैरिज हॉल में ऑस्ट्रेलिया की लड़की लिव से शादी की है। हिंदू रीति-रिवाजों से हुई आलोक और लिव की शादी का वीडियो सामने आया है। शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए लिव के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया क
.
आलोक और लिव की मुलाकात पढ़ाई के दौरान अमेरिका में हुई थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। जब लिव और आलोक ने अपने घर में इस बारे में बताया तो दोनों के घरवाले खुशी-खुशी इसकी मंजूरी दे दी।
शादी में लिव के पिता रिक सिंड्राफ और मां एंड्रिया भी शामिल हुईं।
आलोक मुजफ्फरपुर के पताही के रहने वाले हैं। उनके पिता ठाकुर पेशे से किसान हैं। शादी में शामिल आलोक के दोस्त ने फोन पर बताया कि आलोक चार साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया की रहने वाली लिव सिंड्रॉफ से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।
शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें लिव हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक आलोक को तिलक लगाती दिख रही हैं।
आलोक के दोस्त के मुताबिक, पढ़ाई पूरी होने और जॉब लगने के बाद आलोक ने लिव के सामने शादी का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद आलोक और लिव ने अपने-अपने घरों में इस बारे में बताया। फिर दोनों के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए। बुधवार की शाम आलोक के माता-पिता, दोस्त और गांव के लोग बारात लेकर पटना आए। उधर, लिव के माता-पिता भी ऑस्ट्रेलिया से पटना आए और यहां देर रात हिंदू-रीति रिवाजों से आलोक और लिव की शादी हुई।
शादी के बाद आलोक और लिव जल्द ही ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।
जल्द आलोक और लिव लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया
आलोक और लिव शादी के बाद जल्द ही ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। आलोक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। आलोक के पिता रतन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेटे ने शादी के बारे में बताया तो मैं तैयार हो गया। बस मैंने यही शर्त रखी थी कि शादी बिहार में ही होगी।
उन्होंने बताया कि जब बहू लिव के घरवालों की ओर से बिहार में शादी की मंजूरी मिल गई और उन्होंने शादी में शामिल होने और आशीर्वाद देने का वचन दिया तो मैंने शादी की तैयारी शुरू कर दी। फिर पटना में हिंदू रीति रिवाजों से शादी को संपन्न कराया।