Homeबिहारबीजेपी वाले बाबा बने 'इच्छाधारी', VIDEO: अपना ही पाठ भूल गए...

बीजेपी वाले बाबा बने ‘इच्छाधारी’, VIDEO: अपना ही पाठ भूल गए तेजस्वी के दुलरुआ विधायक, डिप्टी सीएम को हत्या अपराध नहीं लगता – Bihar News


लोकसभा चुनाव में बेटिकट किए गए BJP के बाबा यानी अश्विनी चौबे की सियासी बैटिंग जारी है। आजकल इच्छाधारी बने हुए हैं। उनकी नई इच्छा है कि नीतीश कुमार को डिप्टी PM बना देना चाहिए। इधर उन्होंने बयान क्या दिया उधर JDU की भौंहे तन गई।

.

आनन-फानन में प्रकट हुए नीरज कुमार ने कहा- कल का अमित शाह वाला बयान याद है ना। दरअसल, कल शाह ने एक चैनल से कहा था- नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे।

वैसे बाबा की सियासी गुगली का इशारा नीतीश कुमार को रिटायर करने की तरफ है।

डिप्टी CM बोले-पारिवारिक विवाद में हुई हत्या, अपराध नहीं

मने कुछ भी… ठीक है ना डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी। दरअसल, इसमें आपकी गलती है ही नहीं, जब सरकार अपनी होती है तो ये सब तो बोलना ही पड़ता है। ऐसा करिए एक नियम ही बना दीजिए कि इस तरह की हत्या को पुलिस इग्नोर कर दें। BNS की धारा 103 ना लाएं। ठीक बा…बदमशवों सब मस्त हो जाएगा।

RJD विधायक ने कारोबारी से की बदसलूकी

ले लोटा, ये हैं राजद विधायक रणविजय साहू। साहू जी पूरे भौकाल में हैं। अपने समाज यानी तेली समाज की बैठक के बाद अपने ही समाज के एक व्यक्ति से भिड़ गए।

विधायक जी का पारा इतना हाई था कि वहां मौजूद कुछ महिलाओं को भी बीच-बचाव करना पड़ा। अब मामला पुलिस चौकी तक पहुंच गया है। वहीं, विधायक जी ने इसे फर्जी करार दिया है।

विधायक जी ने हाल में अपने समाज की रैली कर सबको एकजुटता का पाठ पढ़ाया था, लेकिन खुदे अपना पाठ भूल गए। यही तो राजनीति है गुरु…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version