प्रदेश में एक तरफ स्वास्थ्य विभाग में कई पद खाली सालों से खाली हैं। दूसरी ओर लोक सेवा आयोग से निकली भर्ती के पद रिक्त होने के बाद भी वेटिंग लिस्ट क्लियर होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को उस पद के लिए नियुक्त नहीं किया जा रहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़
.
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 लोगों ने पद पर ज्वाइन भी नहीं किया था। डेढ़ साल बीतने को है, लेकिन इनकी वेटिंग लिस्ट को अब तक क्लियर नहीं किया जा सका है। अब अभ्यर्थियों की आस भी टूटने लगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि, पद खाली है उसके बाद भी वेटिंग लिस्ट वालों को उन पदों पर भर्ती नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में कई बार अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिख चुके हैं। फिर भी अब तक इन अभ्यर्थियों की अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है।
प्रदेश में विशेषज्ञ के 1235 व मेडिकल ऑफिसर के 187 पद खाली : प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कई पद रिक्त हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक विशेषज्ञों के 1235 रिक्त हैं। इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर के 187 पद खाली हैं। इसी तरह ग्रामीण चिकित्सा सहायक के 168 व तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के 7367 पद खाली हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले माह स्वाथ्य संचालनालय की ओर से एक विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अनुसार विभाग में थर्ड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इनमें स्टाफ नर्स के 225, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के (महिला-100 पुरुष-100), वार्ड ब्वाय के 50 और वार्ड आया के 50 पद शामिल हैं।
2023 में चयन सूची जारी हुई जून 2022 में सीजीपीएससी की ओर से भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग में केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 21 और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 12, कुल 33 पदों पर भर्ती निकली थी। 20 अभ्यर्थियों की चयन सूची के साथ इस परीक्षा के नतीजे 8 जून 2023 को जारी किए गए थे।
इसके साथ-साथ 9 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई थी। 15 सितंबर को चयनित 20 अभ्यर्थियों की पोस्टिंग का आदेश स्वास्थ्य विभाग से निकला। इनमें रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और बालोद में 4 अभ्यर्थियों ने ज्वाइन नहीं किया था। इसके बाद भी वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को उन पदों में नहीं लिया गया।