Homeमध्य प्रदेशबुरहानपुर में ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प: विधायक चिटनिस की पहल...

बुरहानपुर में ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प: विधायक चिटनिस की पहल पर 6 मार्गों के लिए 32 करोड़ मंजूर, 2025-26 में होगा निर्माण – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस के प्रयासों से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण को नई गति मिलने वाली है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विधानसभा क्षेत्र की 6 महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 32.11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई

.

इस योजना के तहत बहादरपुर से पातोंडा तक 3.80 किलोमीटर मार्ग के लिए 5.86 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे बहादरपुर, लोनी, बिरोदा समेत कई गांवों को लाभ मिलेगा। चिल्लारा से चमारसिंग फाल्या तक 3.50 किमी सड़क के लिए 5.86 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

2.52 करोड़ की मंजूरी मिली जलगांव-जामोद मुख्य मार्ग से करोली तक 1.80 किमी सड़क के लिए 2.52 करोड़ की मंजूरी मिली है। फोफनार से सेलगांव तक 1.60 किमी मार्ग के लिए 5.34 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। नाचनखेड़ा से पातोंडी तक 2 किमी सड़क के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। फोफनार बायपास मार्ग के लिए 10.53 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

आवागमन में सुविधा होगी इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। महाराष्ट्र से जुड़े मार्गों के निर्माण से किसानों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। विधायक चिटनिस ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version