गया में न्याय और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एसएसपी ने जिले के 8 अभियोजन अधिकारियों को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अभियोजन पक्ष से जुड़े वकील भी सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहे थे।
.
सम्मान पाने वालों में लोक अभियोजक सरताज अली खान, जिला अभियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार हिमांशु, विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) एस. कैसर शैफुद्दीन और सुनील कुमार, विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी) अशोक चौधरी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी विजय कुमार, अपर लोक अभियोजक राजीव नारायण, और अभियोजन कोषांग प्रभारी राजेश कुमार सिंह शामिल हैं।
अपर लोक अभियोजक राजीव नारायण द्वारा गया जिलान्तर्गत हत्या से संबंधित कांडों में त्वरित गति से गवाही दिलाकर कुल-09 कांडों में से 04 कांडों में 04 अपराधकर्मियों को आजीवन कारावास तथा 04,कांडों में 04 अपराधकर्मियों को एवं मूर्ति चोरी के 01 कांड में 05 अपराध कर्मियों सजा दिलाया गया है।
सम्मानित करते एसएसपी।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अभियोजन अधिकारियों को त्वरित विचारण प्रक्रिया के जरिए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने और न्यायालय व पुलिस कार्यालय के बीच समन्वय स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया है। उन्होंने न्यायालय से निर्गत अधिपत्रों के त्वरित निष्पादन में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।
एसएसपी ने कहा कि इन अधिकारियों की मेहनत और न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने न्यायिक प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाया है। उनके प्रयासों से अपराधियों को समय पर सजा दिलाना संभव हुआ है, जिससे समाज में कानून का डर बढ़ा है और आम जनता को त्वरित न्याय मिलने का भरोसा जगा है।