Homeमध्य प्रदेशबैतूल में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत: कुम्हारटेक से टेंट...

बैतूल में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत: कुम्हारटेक से टेंट लगाकर लौट रहे थे; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर – Betul News



विकास राजू अंखड़े और प्रियतम बस्तीराम चौहान की फाइल फोटो।

बैतूल में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों मृतकों के पीएम करवाए जा रहे है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे ज

.

अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा

बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के गांव कुमारटेक और बोड़ी के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।

मृतक युवकों की पहचान विकास राजू अंखड़े (18 वर्ष) और प्रियतम बस्तीराम चौहान (16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बोड़ी गांव के रहने वाले थे। विकास टेंट का काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। प्रियतम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

टेंट लगाकर लौट रहे थे मृतक

टेंट संचालक राजू ने बताया कि हादसे के समय दोनों कुम्हारटेक से टेंट लगाकर गांव लौट रहे थे। गांव के मोड के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वो सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देखकर परिवार वालों को फोन किया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवकों को बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल

हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों मृतकों के पीएम करवाए जा रहे है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version