नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिक्किम सरकार ने पर्यटकों के लिए ₹50 की एंट्री फीस वसूलना शुरू कर दिया है। यह फीस सिक्किम रजिस्ट्रेशन ऑफ टूरिस्ट ट्रेड रूल्स 2025 के तहत इस महीने से लागू किया गया है।
यह फीस होटलों में चेक-इन के दौरान लिया जाएगा और इसे टूरिज्म सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट (TSD) फंड में जमा किया जाएगा, जिसका उपयोग पर्यटन ढांचे और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।
5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस फीस से छूट दी गई है। 30 दिनों तक सिक्किम में ठहरने वाले हर पर्यटक को यह चार्ज देना पड़ेगा, जबकि एक महीने बाद दोबारा आने पर फिर से फीस लगेगा।
सरकार इस राजस्व का उपयोग सड़क संपर्क सुधारने, स्वच्छता बढ़ाने और पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए करेगी, ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
खबरें और भी हैं…