Homeमध्य प्रदेशनेपानगर में पांधार नदी पर बनेगा नया पुल: 3.58 करोड़ की...

नेपानगर में पांधार नदी पर बनेगा नया पुल: 3.58 करोड़ की लागत से होगा निर्माण; दो माह में शुरू होगा काम – Burhanpur (MP) News


नेपानगर में असीरगढ़-चांदनी मार्ग पर पांधार नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। सेतु निगम बुरहानपुर ने 3.58 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। साथ ही हाल ही के बजट में इसकी राशि का भी प्रावधान हुआ है।

.

स्वीकृति के तीन दिन के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने एमपी ई-टेंडर के माध्यम से निविदा भी जारी कर दी है। एक से दो माह के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि, सात माह पहले तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल को पांधार पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। सुरक्षा कारणों से उन्होंने इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। लेकिन, बड़े वाहनों को चांदनी से रतागढ़ होकर जाना पड़ रहा है।

नेपानगर विधायक ने रखा था प्रस्ताव

नेपानगर विधायक मंजू दादू ने मुख्यमंत्री से मिलकर यह प्रस्ताव रखा था। लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति की 274वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 30 जनवरी को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था। हाल ही में 10 मार्च को इसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई थी जिसके बाद टेंडर जारी किया गया है।

सेतु निगम के इंजीनियर अरुण गंगराड़े ने बताया-

टेंडर जारी हो चुका है। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पहले ही पूरी कर ली गई थीं, इसलिए टेंडर प्रक्रिया जल्द हो गई। अब प्रोसेस पूरी कर अच्छा ठेकेदार मिलते ही लगभग 2 माह के भीतर काम शुरू कराया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version