Homeराज्य-शहरभिंड में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का आरोप: आक्रोशित...

भिंड में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का आरोप: आक्रोशित मायके पक्ष ने शव रखकर लगाया जाम; पुलिस की समझाइश पर माने – Bhind News


भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के भौनपुरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। ग्वालियर के बिरला अस्पताल में इलाज के दौरान

.

मृतका के मामा शिवदत्त सिंह राजावत ने बताया कि खुशबू को उसकी सास सन्नो देवी, पति अंशु भदौरिया और अन्य लोग कार में ले जा रहे थे। खुशबू ने उन्हें बताया था कि ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल, सोने के गहने और कपड़ों की मांग कर रहे थे।

परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर परिजन लहार चुंगी पर पहुंचे और एसपी कार्यालय के पास सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले जाम को पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया।

महिला का शव रखकर विलाप करती महिलाएं।

फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने बताया

नवविवाहिता की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि पहले भी दहेज की मांग को लेकर पंचायत हुई थी, लेकिन मामला शांत हो गया था। अब थाना फूप में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version