भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के भौनपुरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। ग्वालियर के बिरला अस्पताल में इलाज के दौरान
.
मृतका के मामा शिवदत्त सिंह राजावत ने बताया कि खुशबू को उसकी सास सन्नो देवी, पति अंशु भदौरिया और अन्य लोग कार में ले जा रहे थे। खुशबू ने उन्हें बताया था कि ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल, सोने के गहने और कपड़ों की मांग कर रहे थे।
परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर परिजन लहार चुंगी पर पहुंचे और एसपी कार्यालय के पास सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले जाम को पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया।
महिला का शव रखकर विलाप करती महिलाएं।
फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने बताया
नवविवाहिता की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि पहले भी दहेज की मांग को लेकर पंचायत हुई थी, लेकिन मामला शांत हो गया था। अब थाना फूप में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।