Homeछत्तीसगढभिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसा: ट्रक ने साइकल सवार मजदूर...

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसा: ट्रक ने साइकल सवार मजदूर को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल – durg-bhilai News


भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सयंत्र भवन से प्लेट मिल मोड़ पर एक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए साइकिल सवार ठेका मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वो बुरी तरह घायल हो गया। मजदूर को घायल हालत में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, वहां से उसे सेक्ट

.

जानकारी के मुताबिक, ठेका श्रमिक रत्नेश कुमार साहू कोक ओवन में काम करता है। गुरुवार को वो ड्यूटी खत्म करके अपनी साइकिल से घर जा रहा था। वो वहां से निकलकर संयंत्र भवन से प्लेट मिल के रास्ते होते हुए जा रहा था। इसी दौरान ट्रक (CG 07 BV 8253) सामने से आया और साइकिल को टक्कर मार दी।

ट्रक ने बाउंड्रीवाल को तोड़ा

टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार रत्नेश हवा में उछलकर दूर जा गिरा और उसकी साइकिल के परखच्चे उड़ गए। ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट में फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया। इसके बाद घायल को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। वहां उसका इलाज करने के बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया।

बाउंड्रीवाल को भी तोड़ा

ट्रक चालक ने पहले साइकिल को टक्कर मारा फिर उसके बाद बगल से बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इससे साफ पता चल रहा है कि इतनी चौड़ी सड़क पर ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाई, जिससे ये हादसा हुआ।

दुर्घटना करने वाला ट्रक और टूटी पड़ी साइकिल

प्लांट के अंदर बढ़े हादसे

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर यूं तो सुरक्षा के सभी नॉर्म्स का पालन करने का दावा किया जाता है, लेकिन रोड सेफ्टी को लेकर इनका जरा भी ध्यान नहीं है। यही कारण है कि भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बनी सड़कों में हादसे बढ़ गए हैं। एक महीने पहले भी अज्ञात वाहन एक बाइक सवार बीएसपी कर्मी को टक्कर मारकर भाग गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version