भिवानी की तोशाम कोर्ट के अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसने तोशाम थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा कि एक वकील अपने तीन साथियों के साथ उनके चैंबर में आ गया और उसके साथ मारपीट की। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर ल
.
गांव खावा निवासी सुरेश कुमार ढुल ने तोशाम थाना में दी शिकायत में बताया कि वह अधिवक्ता है। वहीं तोशाम कोर्ट में बैठता है। 5 मार्च को वह चैंबर में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका साथी अधिवक्ता निर्मल पूनिया व टाइपिस्ट अरुण नेहरा के साथ काम कर रहा था। तभी अचानक उनके चैंबर में एक वकील व उसके तीन साथी आए। जिन्होंने अंदर आकर चैंबर को बंद कर लिया। उन्होंने आते ही थप्पड़-मुक्के मारे।
भिवानी का तोशाम पुलिस थाना
धमकी भी दी सुरेश कुमार ढुल ने कहा कि उसकी आंख पर लोहे का सुआ पकड़ने की तरफ से मारा। वहीं चारों ने चैंबर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के 2 दिन बाद चैंबर में आकर धमकी दी थी, वहीं चैंबर को ताला लगा दिया था। वह इलाज के लिए तोशाम की सीएचसी में पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।