भिवानी के गांव मुंढाल खुर्द के पास रोडवेज बस व पिकअप डाला का एक्सीडेंट हो गया। रोडवेज बस की टक्कर से अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में जा गिरा। जिसके कारण घायल चाचा-भतीजे को उपचार के हांसी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चाचा को मृत घोषित कर दिया
.
रोहतक के गांव भैणी जाटान निवासी संजय ने सदर थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है। उसके पास एक पिकअप है। जिसको लेकर वह और उसका चाचा रामधारी पिकअप को लेकर उत्तर प्रदेश के गांव गढगंगा जा रहे थे। दोनों पिकअप डाला को लेकर गढगंगा से वापस भैणी जाटान आ रहे थे। 2 मई को वे गांव मुंढाल खुर्द के पास पहुंचे तो पीछे से हरियाणा रोडवेज हांसी सब डिपो की बस को चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। उन्होंने पिकअप डाला को पीछे से टक्कर मार दी।
गड्ढे में गिरा पिकअप, चाचा की मौत उन्होंने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर लगने के कारण पिकअप डाला का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया। वहीं राहगीरों ने उनको उपचार के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके चाचा रामधारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय का प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। इधर मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।