हरियाणा के भिवानी जिले में एक 10 वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चे की तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी है।
.
जानकारी के मुताबिक गांव बारवास के रहने वाले सुरेंद्र का बेटा सुनील 15 मार्च को शाम 5 बजे घर से बाहर गया था। वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बच्चे की तलाश के लिए रिश्तेदारों के घर और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं भी सुनील का पता नहीं चल सका।
पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद पिता सुरेंद्र ने लोहारू थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सुनील का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।