अंबिकापुर में भूपेश बघेल के स्वागत के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गांधी चौक पर भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। उनके काफिले के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो
.
जानकारी के मुताबिक, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी के लिए गांधी चौक पर जुटे थे। कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लात-घूंसे चलने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
इस झड़प का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं को आपस में हाथापाई और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस घटना को लेकर कांग्रेस या युवक कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया गया है कि मारपीट में कोई वर्तमान पदाधिकारी शामिल नहीं है।
कुनकुरी जाने से पहले अंबिकापुर पहुंचे थे बघेल
भूपेश बघेल 17 मार्च को कुनकुरी में नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान वे पहले रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की और फिर कुनकुरी के लिए रवाना हुए।