Homeराज्य-शहरभोपाल में लाइव अंताक्षरी 14 फरवरी को: रविन्द्र भवन में एक्टर...

भोपाल में लाइव अंताक्षरी 14 फरवरी को: रविन्द्र भवन में एक्टर अन्नू कपूर ने लिए ऑडिशन; लाइव मेजबानी करेंगे – Bhopal News



भोपाल में 14 फरवरी को फिल्म एक्टर अन्नू कपूर लाइव अंताक्षरी की मेजबानी करेंगे। इससे पहले बुधवार को उन्होंने ऑडिशन भी लिए। रविंद्र भवन में कई लोगों ने ऑडिशन दिए। चयनित लोग मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

.

रविंद्र भवन में रंग अंताक्षरी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इस लाइव अंताक्षरी प्रतियोगिता की मेजबानी अन्नू कपूर और जाने-माने गीतकार, उद्यमी एवं आईआईटी के पूर्व छात्र कुमार करेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिभाशाली लोग आकर्षक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ऑडिशन 13 फरवरी को भी होंगे। चयनित प्रतिभागी 14 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। लाइव अंताक्षरी के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

भोपाल में नई परंपरा की शुरुआत हाल ही में पद्मश्री सुरेश वाडेकर के साथ हिट रेडियो शो ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ लॉन्च करने वाले कुमार इस कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन और संस्कृति को जोड़ने का अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। उनका ‘रेडियो कॉलम बाय कुमार’ पहले ही लॉन्च हो चुका है।

टिकट बुकिंग के लिए स्टूडियो रि-फ्यूल का नया ऐप इस आयोजन की खास बात यह है कि पहली बार भोपाल के किसी शो में टिकट बुकिंग के लिए स्टूडियो रि-फ्यूल (Studio Refuel) का नया ऐप पेश किया गया है। इस ऐप के माध्यम से लोग आसानी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। स्टूडियो रि-फ्यूल के संस्थापक कुमार ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिससे दर्शकों को टिकट खरीदने में और अधिक सुविधा होगी।

आयोजन के बारे में बात करते हुए कुमार ने कहा कि भोपाल एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर में गहराई से जुड़ा हुआ है। इस लाइव अंताक्षरी के माध्यम से हम संगीत और परंपरा की खुशी को फिर से जीवित करना चाहते हैं और शहर की प्रतिभा को आगे बढ़ाना चाहते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version