धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा गोविंदपुर-साहेबगंज मेन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक द्वारा ऑटो में टक्कर मारने की वजह से हुआ।
.
हादसे में ऑटो में सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान राम नगर और कुम्हारडीह पंचायत के निवासियों के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।