Homeराज्य-शहरमंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर झड़प: मुरैना में दो...

मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर झड़प: मुरैना में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे; 9 घायल; अस्पताल में भी भिड़े, दो की हालत गंभीर – Morena News


मुरैना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी में एक मंदिर की भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ल

.

बता दें, विवाद दुर्गापुरी स्थित एक मंदिर की भूमि के कब्जे को लेकर शुरू हुआ। बुधवार रात करीब 10 बजे एक पक्ष ने मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के एक-दूसरे पर हमला करने लगे।

मौके पर तैनात पुलिस बल

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और सराय छोला थाना प्रभारी केके सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों पक्षों के बीच फिर से झड़प शुरू हो गई।

दोनों पक्षों को अलग करती पुलिस।

ये हुए घायल

एक पक्ष के घायल-

1. वकील पुत्र यदुवीर सिंह कंसाना (52)

2. ऋषिकेश पुत्र वकील सिंह (25)

3. अशोक पुत्र यदुवीर सिंह (45)

4. सत्यवान पुत्र वकील सिंह (17)

दूसरे पक्ष के घायल

1. जगन्नाथ पुत्र वीरपाल सिंह सिकरवार (62)

2. उमाकांत पुत्र जगन्नाथ (30)

3. श्रवण पुत्र जगन्नाथ (24)

4. अनिरुद्ध पुत्र जगन्नाथ (34)

5. भानू पुत्र जगन्नाथ (26)

अस्पताल में भर्ती घायल

दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया

घायलों का इलाज जिला अस्पताल मुरैना में चल रहा है। घटना में घायल हुए नौ लोगों में चार लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि दूसरे पक्ष के पांच लोग भी घायल हुए हैं। वह भी एक ही परिवार के हैं। अस्पताल के ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि वकील यदुवीर सिंह और जगन्नाथ सिंह की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

झड़प करते लोगों को अलग-अलग करती पुलिस

मामले में सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने कहा मंदिर की भूमि के कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव पहले से था। इस विवाद ने ये झड़प हुई। दो पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version