Homeउत्तर प्रदेशमथुरा के कोसी में गोदाम में लगी आग: आधा दर्जन दुकानों...

मथुरा के कोसी में गोदाम में लगी आग: आधा दर्जन दुकानों को लिया चपेट में,फायर ब्रिगेड कर्मी कर रहे आग पर काबू पाने की कोशिश – Mathura News


कोसी में गोदाम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते स्थानीय लोग

मथुरा के थाना कोसी कलां क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौ

.

गौशाला रोड पर लगी आग

कोसी के गौशाला रोड स्थित बाजार में बने एक गोदाम में शनिवार की देर रात भयंकर आग लग गई। आग पर काबू पाने का जब तक स्थानीय लोग प्रयास करते तब तक आग ने आसपास मौजूद आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही मथुरा से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को रवाना कर दिया गया है।

आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी

आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया

इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर के सामान का है गोदाम

कोसी में नगर पालिका के पास गौशाला रोड पर स्थित है ओम इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर का गोदाम है। यहां देर रात रावण दहन और दशहरा मेला देखकर लौट रहे लोगों ने आग की लपटें निकलती देखीं। जिसके बाद गोदाम के मालिक को सूचना दी और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

खबर अपडेट की जा रही है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version