पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट किया।
मथुरा में पुराने बस स्टैंड पर मथुरा डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर ने हाथरस डिपो के ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे बस में डालकर अपहरण का प्रयास किया और कई घण्टे तक बंधक बनाकर रखा। किसी तरह उसके कंडक्टर ने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी।
.
पुलिस ने पिटाई लगाने वाले चालक को हिरासत ले लिया है जबकि परिचालक भागने में सफल रहा। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मथुरा डिपो की गाड़ी अलीगढ़ जाने के लिए खड़ी थी। उसका समय खत्म होने के बाद हाथरस डिपो के चालक ने बस को आगे बढ़ाने को कहा।
घटनास्थल की तस्वीर।
इसी बात से गुस्सा होकर मथुरा डिपो के चालक विपिन रावत, परिचालक वेद पांडेय ने सत्येंद्र को पकड़ लिया और खींचकर बस के अंदर ले गए। यहां दोनों ने उसकी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद उसे बस में डालकर भागने का प्रयास भी किया।
यह देख हाथरस डिपो के परिचालक गजेंद्र सिंह ने किसी तरह सत्येंद्र को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विपिन को मौके से पकड़ लिया, जबकि वेद पांडेय मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया गया है।
हाथरस डिपो के चालक- परिचालकों ने शिकायत अधिकारियों से की है। हाथरस के अधिकारियों ने मथुरा डिपो के चालक की हरकत की जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा को दी है।