Homeछत्तीसगढमदकूदीप में 37 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ: केंद्रीय मंत्री...

मदकूदीप में 37 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ: केंद्रीय मंत्री साहू और डिप्टी सीएम साव ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण – Mungeli News


मुंगेली के मदकूद्वीप में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड स्थित मदकूदीप में 36 करोड़ 97 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। अष्टभुजी गणेश मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के

.

कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान, राशन वितरण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही नारी सशक्तिकरण की योजनाएं और रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मदकूदीप के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह मांडूक्य ऋषि का आश्रम है, जिसका सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व है। यहां की वनस्पतियां औषधीय गुणों से भरपूर हैं। साव ने क्षेत्र के विकास के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मद से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version