मुंगेली के मदकूद्वीप में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड स्थित मदकूदीप में 36 करोड़ 97 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। अष्टभुजी गणेश मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के
.
कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान, राशन वितरण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही नारी सशक्तिकरण की योजनाएं और रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मदकूदीप के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह मांडूक्य ऋषि का आश्रम है, जिसका सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व है। यहां की वनस्पतियां औषधीय गुणों से भरपूर हैं। साव ने क्षेत्र के विकास के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मद से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।