लखनऊ के विभूतिखंड में मर्चेंट नेवी के कैप्टन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के वक्त नौकरी घर में काम कर रही थी। कैप्टन ने बैडरूम में जाकर पानी की पाइप के सहाने फंदे से लटककर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे छोटे बेटे ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाय
.
विभूतिखंड के ओमेक्स हाइट टावर नंबर – 5 फ्लैट नंबर 1001 निवासी प्रत्यूष कुमार (50) पुत्र तिलक सिंह मर्चेट नेवी में कैप्टन थे। मंगलवार को शाम करीब 6.30 बजे बेडरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। छोटे बेटे जयस यादव ने बताया कि वो कोचिंग पढ़ने पत्रकारपुरम गया था। घर पर काम करने वाली शिखा यादव काम कर रही थी।
दूसरी चाभी से बेटरूम खोलकर अंदर गया बेटा
शाम को चाय नाश्ता बनाकर पिता को देने गई। दरवाजा काफी देर खटखटाने के बाद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर शिखा ने चेन्नई वीआईटी में पढ़ रहे बड़े लड़के प्रकर्ष यादव को सूचना दी। प्रकर्ष ने काफी कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद प्रकर्ष ने जयस को कॉल करक जानकारी दी।
जयस घर पहुंचकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जयस ने दूसरी चाभी से बेडरूम का दरवाजा खोला तो अंदर प्रत्यूष पानी की पाइप से फंदे के सहारे लटक रहे थे। नौकरानी की मदद से उन्हें फंदे से उतारकर सीपीआर दिया। कोई रिस्पांस न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पत्नी जूही यादव से विवाद चल रहा है। जिसके चलते वो मायके में रहती है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेटे ने तबियत खराब रहने की बात बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।